हल्द्वानी, मई 22 -- हल्द्वानी। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात किए गए कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने की मांग को लेकर बुधवार को राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की मांगों को सुनने के बाद, स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है। मंत्री रावत ने कहा कि वह सभी कर्मचारियों को पिथौरागढ़, रुद्रपुर और अल्मोड़ा स्थित चिकित्सा संस्थानों में नौकरी दिलवाने की व्यवस्था करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...