प्रयागराज, नवम्बर 19 -- हेला समाज की ओर से समाजसेवी रितेश कुमार हेला ने बुधवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वर्तमान में आउटसोर्स पर कार्यरत डूडा कर्मचारियों को सर्विस फॉर्म उपलब्ध कराने की मांग की। कहा गया कि फॉर्म न मिलने से कर्मचारियों को कई तरह की परेशानी हो रही है। रितेश हेला ने आग्रह किया कि आउटसोर्स कर्मचारियों को आधार कार्ड देखकर सर्विस फॉर्म उपलब्ध कराया जाए, ताकि पुलिस वेरिफ़िकेशन सहित अन्य दस्तावेज जमा करते समय किसी तरह की दिक्कत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...