लखनऊ, जून 22 -- संविदा कर्मचारी संघ सांसद और विधायकों को ज्ञापन सौंपेगा मुख्यमंत्री से आउटसोर्सिंग सेवा निगम न बनाने की मांग लखनऊ, संवाददाता। प्रदेश में करीब नौ लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए आउटसोर्सिंग सेवा निगम बनाए जाने की घोषणा हुई थी। घोषणा के चार माह बाद भी अभी तक निगम का गठन नहीं किया गया है। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि आउटसोर्सिंग सेवा निगम बनाने की बजाए कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए। जल्द वेतन निर्धारण करके उसका शासनादेश जारी किया जाए। संविदा कर्मचारी संघ सभी सांसद और विधायकों से मिलकर आउटसोर्स कर्मियों के समायोजन के संबंध में ज्ञापन देगा। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नंद मिश्र ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्...