पलामू, जून 11 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ के आह्वान पर हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के आउटसोर्स कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। उन्होंने राज्य सरकार की जारी आउटसोर्स नियमावली 2025 का विरोध कर अपनी मांगें पूरा कराने को लेकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है। कर्मचारियों ने सरकार आउटसोर्स नियमावली 2025 में संशोधन कर 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षा और वित्त विभाग के आलोक में संविदा कर्मियों को समान वेतन भुगतान का प्रावधान शामिल करने की मांग की है। कंप्यूटर ऑपरेटर देवकुमार शर्मा, चुनाव निर्वाचन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार सिंह, चालक दशरथ ठाकुर व नाइट गार्ड दशरथ राम ने कहा कि वर्तमान नियमावली में उनकी सेवा सुरक्षा और भविष्य को लेकर कोई प्रावधान नहीं रहने से उनकी सेवा असुरक्षित हैं। उन्होंने चरणवद्ध आंद...