नैनीताल, फरवरी 14 -- नैनीताल। नगर निकाय कर्मचारी महासंघ की नैनीताल शाखा ने पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वमी से मुलाकात कर नगर पालिका में कार्यरत दैनिक वेतन, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग की है। अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल और महासचिव हिमांशु चंद्रा ने पालिकाध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका में दैनिक वेतन, संविदा और आउटसोर्स कार्मिक 10 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं। सभी अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर रहे हैं। पालिका की आर्थिक स्थिति और छवि को सुदृढ़ बनाने ने अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कार्मिकों का नियमित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...