हरिद्वार, मई 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर आयुक्त ने शुक्रवार को गंगा घाट पर काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को बुलाकर सभी का सत्यापन कराया। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के कार्यों में पारदर्शिता को अपना रहे हैं। जिससे किसी कार्य में कोई गड़बड़ी न हो सके। नगर निगम ने दो कंपनियों को घाटों पर सफाई का टेंडर दिया हुआ है। इसमें करीब 250 आउटसोर्स कर्मचारी तैनात हैं। नगर निगम में हाल ही में उजागर हुए भूमि घोटाले के बाद नवनियुक्त नगर आयुक्त सभी फाइलों का गहन अध्यन करने के बाद ही अगला कदम उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...