बोकारो, दिसम्बर 25 -- गोमिया। बोकारो जिले में पिछले 15 दिनों से विभिन्न प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल उप-श्रमायुक्त के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है। स्वास्थ्य कर्मी अपने छह माह के बकाया वेतन के भुगतान तथा ईएसआईसी और ईपीएफ का लाभ देने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे। 23 दिसंबर को सीटू की बोकारो जिला कमेटी के नेतृत्व में बोकारो थर्मल स्थित सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में उप-श्रमायुक्त के साथ वार्ता हुई। सीटू के बोकारो जिला महासचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने प्रेस को बताया कि यदि दो दिनों के भीतर तीन माह का बकाया वेतन और उसके तुरंत बाद शेष तीन माह का भुगतान नहीं किया गया, तो आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी पुनः सीटू के नेतृत्व में आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वार्ता ...