बोकारो, दिसम्बर 16 -- बेरमो/गोमिया, प्रतिनिधि।बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य कर्मी अपने 6 माह से लंबित बकाया वेतन के भुगतान, ईएसआईसी एवं ईपीएफ जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों से मिलने पहुंचे सीटू बोकारो जिला संयुक्त महासचिव राकेश कुमार ने हड़ताल को अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी वर्ष फरवरी-मार्च माह में भी आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर गए थे, उस समय भी सीटू ने उनके आंदोलन और मांगों का समर्थन किया था। उन्होंने बताया कि उस दौरान सिविल सर्जन, बोकारो के स्तर पर वार्ता हुई थी और मांगों के ...