बिजनौर, अप्रैल 10 -- स्वास्थ्य विभाग के 110 आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारियों को बीते दो माह से मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। समस्या के समाधान को सीएमओ को संगठन की ओर से बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ की जनपद शाखा की ओर से सीएमओ को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को फरवरी व मार्च माह का वेतन नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जीवन यापन करना कठिन हो गया हौ। शीघ्र ही समस्या के समाधान की मांग की गई है। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह के अनुसार बजट प्राप्त न होने के कारण मानदेय में विलम्ब हुआ है। शीघ्र ही बजट प्राप्त कर प्राथमिकता से मानदेय दिलाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में दीपक कुमार, गौतम, सुरेन्द्र कुमार, गौरव क...