काशीपुर, अगस्त 17 -- काशीपुर। गैर हाजिरी पर ड्यूटी न लगाने पर एक आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी ने नगर निगम सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया। हादसे में सुपरवाइजर घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया है। रविवार को एसडीएम कोर्ट जसपुर खुर्द निवासी अंकित कुमार पुत्र स्व. राजेंद्र कुमार ने आइटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। बताया कि बीते 11 अगस्त की सुबह सात बजे वह खड़कपुर-देवीपुरा में सफाई कार्य करा रहा था। आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी नरेश पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला महेशपुरा, वाल्मीकि बस्ती जो गैर हाजिर चल रहा था, उसके पास आया और उससे अभद्रता करते हुए गैरहाजिरी में भी हाजिरी लगाने को कहने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...