लखनऊ, फरवरी 12 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नगर निगम ने लखनऊ के वार्डों की सड़कों और गलियों की सफाई पूर्व की तरह ही करने के लिए कर्मचारियों को आदेश दिया है। नगर निगम ने यह फैसला वार्डों की स्वच्छता, 15 फरवरी से नगर में शुरू हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण और मार्च में आने वाले होली के त्योहार को देखते हुए लिया है। नगर की मुख्य सड़कों की सफाई निजी कंपनी मशीन से पूर्व की तरह करेगी। हालांकि, इस निर्णय को लेकर नगर निगम का कोई भी अधिकारी आधिकारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं है। नगर के वार्डों की सफाई का ठेका एक फरवरी से निजी कंपनी एलएसए को दिए जाने का पार्षदों ने काफी विरोध किया है। इसके चलते दो फरवरी को चौक कालीजी वार्ड में निजी कंपनी और आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों में मारपीट तक हो गई थी। उसके...