धनबाद, मई 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। निचितपुर स्थित न्यू डिपू खटाल मोहल्ला में सोमवार की दोपहर ईस्ट बसूरिया कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना से ब्लास्टिंग होने पर पत्थरों का टुकड़ा मोहल्ला में गिरने से लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गयी। वैसे किसी प्रकार के हताहत व नुकसान नहीं हुआ है। आक्रोशित लोगों ने कोलियरी कार्यालय पहुंचकर रोष व्यक्त किया। आरोप लगाया गया कि प्रबंधन द्वारा बिना सुरक्षा के हैवी ब्लास्टिंग करायी जाती है। जिससे मोहल्ले के लोग आये दिन परेशान रहते हैं। मांग की कि सुरक्षा के साथ ब्लास्टिंग की जाय, अन्यथा उत्पादन कार्य को बाधित कर दिया जाएगा। कोलियरी के मैनेजर रंजीत सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है। दूसरी ओर मोदीडीह कोलियरी के छह/दस कॉलोनी के शेष बचे सात क्वाटरों के लोग ब्लास्टिंग से परेशान है। परियोजना के ...