शामली, अप्रैल 24 -- शामली नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग में चेयरमैन पर अपने चेहते कर्मचारियों को रखने का आरोप लगाते हुए स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ ने धरना प्रदर्शन किया। महासंघ के पदाकारियों ने कार्यबहिष्कार कर नगर पालिका में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर पालिका में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमित कुमार व प्रवीन कुमार ने कहा कि नगर पालिका परिषद शामली में आउटसोर्सिंग मैन पॉवर आपर्ति कार्य के अन्तर्गत सफाई कर्मचारी रखे जाने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित करायी गयी थी। जिसके लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसके अन्तर्गत कई गरीब परिवार असहाय व्यक्तियो ने इसके लिए आवेदन किया गया। जिनकी संख्या लगभग 136 फार्म...