धनबाद, अगस्त 25 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसुरिया कोलियरी की लिब्रा आउटसोर्सिंग परियोजना में रविवार सुबह करीब 6.45 बजे ओवरबर्डन (ओबीआर) का मलबा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान छोटू भुईयां के रूप में हुई है, जबकि घायलों में पूजा कुमारी और बागा भुईयां शामिल है। घायल युवती पूजा कुमारी को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरा घायल बागा भुईयां के पैर में चोट आयी है। सूचना पाकर बौआकला सात नंबर स्थित मृतक के आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मृतक के परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। इधर जिप सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, झामुमो नेता साधु महतो सहित दयानंद महतो, देवनारायण महतो, बबलू महतो आदि मृतक के आवास पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। जिप सदस...