अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि सेना की ओर से वाल्मीकि समाज की सफाई कर्मचारी वर्ग की समस्याओं को लेकर महर्षि वाल्मीकि सेना का एक प्रतिनिधि मंडल ने मंडल अध्यक्ष बबलू वाल्मीकि के सिटी मजिस्ट्रेट अतुल अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक भी है। जिसके सफाई कर्मचारी लगभग 20 वर्ष व कुछ तो 40 वर्ष से बैंक में कार्यरत हैं। जिन्होंने बड़ी निष्ठा और लगन से बैंक में सफाई कार्य किया है लेकिन बैंक प्रबंधन ने अपनी हठधर्मी के कारण अभी तक उन्हें स्थाई नहीं किया है। कहीं तीन हजार और कहीं पर 3960 रुपए प्रति महीने देता है। सभी सरकारी विभागों से आउटसोर्सिंग प्रथा खत्म की जाएं। यह वाल्मीकि समाज के लिए श्राप और पहले की तरह सभी विभागों में सफाई कर्मचारीयों को स्थायी किया जाए। इस दौरान मंडल अध्...