सोनभद्र, सितम्बर 15 -- अनपरा,संवाददाता। आउटसोर्सिंग के बाद भी एनसीएल की पांच खदानें ओवर बर्डेन हटाने के निर्धारित लक्ष्य हासिल नही कर सकी है। बीना और ब्लॉक बी परियोजनाएं तो इस दौड़ मे बुरी तरह पिछड़ गयी है जिन्होने लक्ष्य का क्रमश: 50.20 प्रतिशत (8.65 एमसीएम)व 16 प्रतिशत (2.41 एमसीएम) ही ओबी हटाया है। क़ृष्णशीला ने लक्ष्य का 87.69 प्रतिशत(8.19 एमसीएम) दुद्धीचुआ ने 89.55 प्रतिशत (32.82 एमसीएम)और खड़िया ने लक्ष्य का 91.13 प्रतिशत(26.29 एमसीएम) ओवर बर्डेन हटा सकीं है। जयंत खदान 100.83 प्रतिशत,निगाही 113.25 प्रतिशत और अमलोरी 117.97 प्रतिशत लक्ष्य का ओबी हटाने में सफल साबित हुई है। क्षेत्र में लगातार जारी बारिश,खदानों में ओबी शिफ्टिंग में पर्यावरणीय समस्याएं और कई आउटसोर्सिंग कम्पनियों कीआंतरिक समस्याओं को मुख्य रूप से लक्ष्य से इस तरह पिछड़ने...