लखनऊ, अप्रैल 25 -- रेलवे स्टेशनों पर आउट सोर्सिंग कुली रखे जाने, बुक माय कुली ऐप के जरिए प्राइवेट कुली को काम दिए जाने पर कुलियों ने नाराजगी जताई। बैट्री चलित वाहन से लगेज ढोए जाने का विरोध किया। इन व्यवस्थाओं को बंद करवाने के लिए स्टेशन डायरेक्टर के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले चारबाग स्टेशन पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन देने से पहले देश भर के कुलियों के प्रतिनिधियों संग हुई वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोआर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने कहा कि जयपुर की निजी कंपनी को बुक माय कुली ऐप का ठेका दिया गया है। कंपनी की सेवा पश्चिम रेलवे के वसई, वापी और वलसाड स्टेशनों पर चल रही है। इस ऐप से निजी कुलियों को काम दिया जा रहा। चारबाग स्टेशन पर दिव्यांग, वृद्ध और बीमारों को ट्रेन तक पहुंचाने की सेवा में लाए गए बैट्री चलित वाहन अ...