धनबाद, अक्टूबर 3 -- बाघमारा। बीसीसीएल के गोबिंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर कोलियरी में गुरुवार को श्री इंफ़्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन के बाद भी ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। इससे पूर्व कंपनी के एमडी किरण रेड्डी एवं एचआर वीरेंद्र राव ने विधिवत पूजा अर्चना की। बता दें कि महेशपुर के रैयत ग्रामीणों का नियोजन व मुआवजा के साथ अवैध रूप से कंपनी के क्वार्टर में रहने वाले ग्रामीणों से प्रबंधन की सकारात्मक वार्ता नहीं होने के कारण शुक्रवार को आउटसोर्सिंग कार्य शुरू नहीं हुआ। कैंप में मशीन व वाहन जहां-तहां खड़े देखे गए। भूमि पूजन में महाप्रबंधक केके सिंह, एजीम जयंत जायसवाल, पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा, अभियंता विकास कुमार, अर्जुन सिंह, कन्हैया साव, दिनेश महतो, नंदू चौहान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...