मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। राज्य स्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने एमएलसी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव अमित कुमार ने बताया कि हमारी कोई ठोस सेवा शर्त न होने के कारण हमारी सेवा किसी भी क्षण वापस कर दी जाती है। बहुस्तरीय प्रक्रिया होने के कारण न तो हमें समय पर मानदेय मिलता है और न ही हमारी वैधानिक कटौतियों की राशि समय पर जमा हो पाती है। सेवा वापसी के विरूद्ध हमारे लिए अपील का प्रावधान भी नहीं है। इस कारण हम अपनी बात रखने से वंचित हो जाते हैं। प्रथम दृष्टया जो आरोप या तथ्यात्मक टिप्पणी की जाती है, उसी आधार पर हमारी सेवा समाप्त कर दी जाती है। न तो किसी प्रकार की चिकित...