लखनऊ, फरवरी 20 -- -बजट में वंचितों को वरीयता: योगी -आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिलेगा न्यूनतम 16 हजार से 18 हजार मानदेय: मुख्यमंत्री - ऐसे कर्मियों की भर्ती के लिए बनाया जाएगा आउटसोर्सिंग निगम - संविदा कर्मियों को पांच लाख रुपये तक का मिलेगा मुफ्त इलाज लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी देते हुए कहा कि बजट में वंचितों को वरीयता दी गई है। इसी के साथ उन्होंने आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले लाखों कर्मियों के हितों के लिए गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि उन्हें न्यूनतम 16000 से 18000 रुपये हर माह मानदेय दिया जाएगा। उनकी भर्ती अब सीधे एजेंसियों के माध्यम से न कर निगम के माध्यम से की जाएगी। राज्य सरकार इसके लिए आउटसोर्सिंग भर्ती निगम बनाने जा रही है। संविदा कर्मियों को पांच लाख रुपये तक ...