बरेली, जनवरी 20 -- बरेली। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष हरी शंकर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए आउटसोर्सिंग कर्मियों को कैशलेस सुविधा का लाभ देने की मांग की है। बताया कि जिले के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं। वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर अत्याधुनिक व्यय खर्च होता है। इसलिए आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी कैशलेस सुविधा का लाभ देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...