लखनऊ, सितम्बर 26 -- जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने दीपावली के मौके पर राज्य कर्मचारियों की भांति आउटसोर्सिंग कर्मचारी को भी बोनस दिए जाने को लेकर सीएम को पत्र भेजा है। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय और कार्यवाहक महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने शुक्रवार को बैठक करके आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी बोनस देने की मांग उठाई, जिस पर सभी सदस्यों ने पुरजोर समर्थन किया। इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मियों को बोनस दिए जाने की मांग करने वालों में राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री रामकुमार धानुक, उमंग निगम, आकिल सईद, बब्‍लू, संजय शुक्ला, जलीस खान, डीके मिश्रा, अमन कुमार, संजीव त्रिपाठी, दिनेश सिंह, रिजवान अंसारी, शफीकुर्रहमान, सर्वेश मिश्रा शामिल रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...