संभल, सितम्बर 24 -- जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के शोषण का मामला गंभीर सामने आया है। बुधवार को राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत संगठन ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिरसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सफाई कर्मचारियों को न तो उचित वेतन मिल रहा है और न ही आवश्यक सुविधाएँ दी जा रही हैं। संगठन ने प्रमुख मांगों में सफाई कर्मियों का वेतन 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने और इसे नवंबर 2025 से लागू करने, सभी कर्मचारियों को तत्काल ईएसआई कार्ड जारी करने तथा कार्यस्थल पर किसी भी तरह का भेदभाव न करने की बात कही। ज्ञापन में विशेष रूप से मिंटू नामक कर्मचारी का मामला उठाया गया, जिसे...