जामताड़ा, जून 6 -- आउटसोर्सिंग कर्मियों के नियमावली के विरोध में होगा आंदोलन जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य आउटसोर्सिंग कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ की गुरुवार को ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में राज्य में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए गठित नियमावली में दिए गए बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान नियमावली में दिए गए कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज की गई और उसमें सुधार पर चर्चा हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि संघ के द्वारा लगातार सरकार एवं वित्त विभाग से निम्न बिन्दुओं को नियमावली में समाहित करने का अनुरोध किया जाता रहा है। लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। बताया कि वित्त विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संविदा/एकमुश्त पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए निर्धारित मानदेय का भुगतान भी समान काम के बदले समान वेतन के तहत दिया जा...