दुमका, दिसम्बर 8 -- दुमका। प्रतिनिधि चिकित्सा संघ की बैठक रविवार को पुराने सदर अस्पताल परिसर में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के 6 माह तक का मानदेय नहीं होने पर विचार-विमर्श किया गया। अल्प वेतन भोगी होने के कारण कर्मचारीयों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कर्मचारियों का पीएफ कटौती भी असंतोष जनक है। बैठक में चिकित्सा संघ के जिला मंत्री कैलाश प्रसाद शाह ने आउटसोर्सिंग कम्पनी बिरसा कंपनी के संवेदक से मोबाइल पर बात की तो उसने सरकार से आवंटन नहीं प्राप्त होने की बात कहीं, जबकि सरकार से इन कंपनियों का यह एग्रीमेंट है कि आवंटन नहीं रहने की स्थिति में कंपनी को ही मानदेय देना है। इस पर बिरसा कंपनी के संवेदक एन के सिंह ने वेतन अभी देने से साफ इंकार कर दिया है। इस पर संघ के पदाधिकारी 9 दिसम्बर को सिविल सर्जन से व...