देवरिया, जून 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत दो एजेंसियों के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन अप्रैल व मई दो माह का बकाया है। इससे नाराज कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य और अन्य संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर 27 जून से कार्य बहिष्कार की धमकी दी है। कर्मचारियों ने अपने छ: सूत्रीय ज्ञापन में कहा है कि वेतन न मिलने से बच्चों की फीस चुकाना मुश्किल हो गया है। घर से कालेज आने जाने के लिये पेट्रोल और टैक्सी भाड़ा नहीं दे पा रहे हैं। इसके चलते परिवार के लोग भी मानसिक रूप से परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...