आजमगढ़, जुलाई 22 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत 110 गार्डों के सामने नौकरी का संकट आ गया है। सोमवार को इन गार्डों में उस समय हड़कंप मच गया, जब राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे सेवाप्रदाता कंपनी के एरिया मैनेजर अनुपम राय ने बताया कि हमारे टेंडर में 110 कर्मियों की सूची नहीं है। यह सुनते ही आउटसोर्सिंग कर्मियों को सांप सूंघ गया। थोड़ी ही देर में सभी कर्मचारी अस्पताल के पोर्च में एकत्रित हो गए और विचार-विमर्श में जुट गए। आउटसोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि वे सभी वर्ष 2012 से नियमित रूप से सेवा दे रहे हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने पूरी मुस्तैदी से सेवा प्रदान की। सरकार एक तरफ कोरोना काल में कार्यरत अन्य संविदा कर्मियों को स्थायी कर रही है, तो वहीं उनके साथ अन्याय हो रहा ह...