प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 20 -- प्रतापगढ़। जिले के सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे 240 कर्मचारी बकाया मानदेय सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गए थे। गुरुवार को सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से बात की और उन्हें बताया कि शासन से बात हुई है। दो-चार दिन में बजट आने की बात कही गई है। बजट आते ही मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद आउटसोर्सिंग कर्मचारी भूख हड़ताल खत्म कर ड्यूटी पर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...