बिजनौर, जुलाई 5 -- बिजनौर। चार माह से वेतन ना मिल पाने के विरोध में माध्यमिक विद्यालय के आऊ टसोर्सिंग कर्मचारियों का बांह पर काली पट्टी बांध कर कार्य करने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। जनपद के विद्यालयों के आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने तक काली पट्टी बांध कर कार्य करने व शीघ्र डीआईओएस कार्यालय पर धरना देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ बिजनौर के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शर्मा ,जिला मंत्री योगेश कुमार ने बताया जनपद के 73 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 238 आऊटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं। जिन्हें मार्च अप्रैल मई जून माह का वेतन नहीं मिला। जिससे महंगाई के इस दौर में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक शासन से अनुदान ना मिलने की बात करते हैं जबकि विद्यालय ...