गिरडीह, जून 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों का जारी कार्य बहिष्कार और धरना की खबर जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी तक पहुंची तो वह बिफर गए। बगोदर की महिला कर्मी से मोबाइल पर बात कर मंत्री ने यहां तक कह दिया कि आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी डिटेक्टिव फोर्स और शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड की खबर हम लेंगे। पहले से सिविल सर्जन से परेशान रहते हैं। उन्होंने सम्बंधित कर्मी को काम पर लौटने की बात कही। कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यक सेवा में आती है। ऐसे में बार-बार हड़ताल किससे पूछकर करती हो। कोई समस्या होती है तो पहले हमसे बात करिए। तुरंत हड़ताल कर देते हैं यह क्या तरीका है? उन्होंने जारी हड़ताल तोड़ने की बात कही। महिला कर्मी ने की मंत्री से बात: आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम क...