धनबाद, अगस्त 7 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के मधुबन थाना अंतर्गत अंधारी बस्ती के समीप बीसीसीएल के द्वारा एमडीओ के तहत कोयला खनन कार्य से जुड़े सर्वे कार्य के लिए पहुंचे इंदु आउटसोर्सिंग कंपनी के दो सर्वे कर्मी को ग्रामीणों ने बुधवार को दो घंटे तक कब्जे में रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी कर्मियों को पुनः नहीं आने की हिदायत देकर जाने दिया। बता दें की मंगलवार को ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक कर निजी कंपनी को मधुबन मौजा में किए जा रहे कार्य का विरोध जताया था। इधर बुधवार को सर्वे कार्य करने की सूचना पाकर गांव वाले जुटे और इंदु कंपनी के दो सर्वेयर को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने कर्मियों को पंचायत सचिवालय के समीप करीब दो घंटे बैठाकर पूछताछ करने के बाद पुनः नहीं आने की हिदायत देते हुए जाने दिया। कहा गया कि बगैर ग्रामीणो...