प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में जल्द ही एसीजीएम की तैनाती होने की आशंका को देख मुख्यालय के तीन प्रमुख अधिवकता संगठन हड़ताल कर रहे हैं। गुरुवार को आंदोलन के पांचवें दिन नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता संगठन ने न्यायिक कार्य से दूरी बनाई। गुरुवार को कचहरी में जूनियर बार के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने बैठक की। लालगंज आउटलाइन कोर्ट के विरोध में वकील परिषद, जिला बार के पदाधिकारियों ने भी न्यायिक कार्य से विरत रहने पर सहमति जताई। जुबाए के उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, हरीश शुक्ला, अजीत ओझा, मुकेश ओझा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया। बीते गुरुवार को हाईकोर्ट की ओर से लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम की तैनाती की अधिसूचना जारी करने के बाद से पा...