लखनऊ, अगस्त 17 -- -सतरिख रोड, अनौरा कलां, अस्ती रोड, गोहनाकलां, ईटीआई, न्यू एफसीआई व सिसेंडी में बनेगा -रिहायशी इलाके का दायरा बढ़ने से बिजली की मांग एक वर्ष में 20 फीसदी बढ़ी -आउटर एरिया के सभी बिजली घर ओवरलोड, आरडीएसएस योजना से प्रस्ताव तैयार लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ में आउटर रिंग रोड किनारे सात नये बिजली उपकेंद्र बनेंगे। ये उपकेंद्र सतरिख रोड, अनौरा कलां, अस्ती रोड, गोहनाकलां, ईटीआई, न्यू एफसीआई व सिसेंडी में प्रस्तावित है। लेसा ने बिजनेस प्लान 2025-26 में प्रस्ताव भेजा है। बजट को मंजूरी मिलते ही निर्माणकार्य कराया जाएगा। इससे चिनहट, बीकेटी, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर की करीब तीन लाख आबादी को बिजली कटौती व लो-वोल्टेज से निजात मिलेगी। आउटर रिंग रोड किनारे रिहायशी क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। नई-नई कॉलोनियां विकसित होने से बिजली कनेक्शन भी बढ...