गंगापार, फरवरी 24 -- प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने आने वाले श्रद्धालु पटना, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, कोलकाता, महाराष्ट्र की ओर से आने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों में सफर कर रहे। अभी भी श्रद्धालु नैनी रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन के पहले आउटर पर ट्रेन खड़ी होने पर श्रद्धालु स्टेशन पर न उतरकर आउटर या गांव के पास उतरकर पैदल ही संगम स्नान को पहुंच रहे हैं। सोमवार दोपहर करछना रेलवे स्टेशन के आगे आउटर पर हजारों श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार किये। स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर उतरने से परहेज कर रहे हैं। भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालु स्टेशन के पहले मेला स्पेशल ट्रेन रुक जाने या फिर चेन पुलिंग करके श्रद्धालु हजारों की संख्या में उतरे। जहां से पैदल 10 किलोमीटर चलकर पैदल महाकुम्भ संगम पहुंच रहें। इन जगहों पर उतर रहे श्रद्धालुओं ...