लखनऊ, फरवरी 23 -- नगर निगम विस्तारित क्षेत्रों में शामिल तीन गांवों में बड़े-बड़े पार्क विकसित कराएगा। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए यहां ओपन जिम होगा तो सुबह और शाम की सैर करने वालों के लिए पाथ वे भी बनेगा। बच्चों के लिए यहां पर विभिन्न प्रकार के झूले लगाए जाएंगे। पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पौधे भी रोपे जाएंगे। इन पार्कों को विकसित करने के लिए नगर विकास विभाग ने बजट मंजूर कर लिया है। उपवन योजना के तहत इन पार्कों को बनाया जाएगा। प्रत्येक पार्क को बनाने के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। यह पार्क नगर निगम जोन चार के लोनापुर व भैसोरा गांव और जोन छह के बरावनकला में बनाए जाएंगे। लोनापुर और भैसोरा में डेढ़-डेढ़ और बरावनकला में दो एकड़ में यह पार्क बनाए जाएंगे। पार्क के चारों ओर विभिन्न प्रजातियों क...