मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- शहर के रेडियोलॉजिस्ट शुक्रवार को आईएमए भवन सभागार में इकट्ठा हुए। मौका इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) के यूपी मुरादाबाद चैप्टर और सोसाइटी ऑफ ऑन्कोलॉजिक इमेजिंग इंडिया के तत्वावधान में फ्यूजिफिल्म के सहयोग से आयोजित एसओआईआई आउटरीज प्रोग्राम का था। वक्ताओं ने विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांचों का लाइव डेमो दिया। सोसाइटी ऑफ ऑन्कोलॉजिक इमेजिंग इंडिया के प्रेसीडेंट और आईआरआईए के सेक्रेट्री डॉ. पंकज शर्मा ने इंटरएक्टिव चेस्ट एक्सरे पर व्याख्यान दिया। बरेली के डॉ. मोहित अग्रवाल ने ऑक्यूलर अल्ट्रासाउंड पर अनुभव साझा किए। प्रो. राजुल रस्तोगी ने रेडियोजेनोमिक्स इन लंग कैंसर पर व्याख्यान दिया। आर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. सीमा मिड्ढा, डॉ. सुधीर काले, प्रो. विजय प्रताप, डॉ. अनस फहीम, डॉ. नम्रता सिंह, डॉ. मोहि...