गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीएलएसए की ओर से चलाए जा रहे 90 दिवसीय आउटरीच जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पीएलवी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कंचनपुर पंचायत के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों में फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। उस दौरान पीएलवी ने ग्रामीणों को फाइलेरिया बीमारी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से फिलहाल चल रहे फाइलेरिया रोधी अभियान के दौरान दवाइयां खाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पिरामल फाउंडेशन भी फाइलेरिया रोधी अभियान सक्रिय सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया को आमतौर पर हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है। फाइलेरिया विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा दिव्यांगता व कु...