लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- आयकर विभाग ने शहर के खुशवक्तराय स्कूल में सोमवार को आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। रोटरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सुमन कुमार, आदिरिषी गुप्ता, ऋषभ पांडे आदि ने लोगों को सही आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को बताया। आयकर अधिकारी सुमन कुमार ने आयकर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें आयकर रिटर्न फाइल करने की समय सीमा, प्री फील्ड डाटा की सुविधा, आयकर पोर्टल की नई सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स अधिवक्ता, व्यापार मंडल और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आयकर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...