बलिया, नवम्बर 14 -- रतसर। स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आउटरिच कार्यक्रम के तहत कृषि ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) सुशील कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने तथा कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। सरकार कृषि ऋण सीमा को तीन लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया है, जिससे किसानों को अधिक पूंजी उपलब्ध हो सकेगी और वह बिना किसी वित्तीय बाधा के अपने कृषि कार्यों का विस्तार कर सकेंगे। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वह बैंक से जुड़ें, अपनी ज़रूरत के अनुसार कृषि ऋण लें तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। बताया कि बैंक किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराता है और समय पर भुगतान करने पर कई प्रोत्साहन भी देता है। बैंक अधिकारियों ने किस...