पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आउटडोर सेवा में दवा वितरण केन्द्र के सभी दवा काउंटर पर अब सुविधा बढ़ गयी है। मरीजों की सुविधा के लिए काउंटर पर केबिन बना दिया गया है। एक साथ दो फायदे हो रहे हैं। कतार में लगे लोगों के बीच से अब कोई दूसरे व्यक्ति दवा नहीं ले सकते हैं और दवा देने वाले कर्मी भी कतार में लगे लोगों को आसानी से दवा दे सकते हैं। इस सुविधा से रोगी को दवा लेने में कतार में लगने के बाद आसानी से दवा मिल जायेगी। पहले यहां सिर्फ कतार के लिए रेलिंग लगी हुई थी और आगे दिवाल के टेबल से खुले में रूप में दवा वितरण की सुविधा थी। अब काउंटर के लिए रेलिंग की कतार और दवा वितरण के लिए बॉक्स की सुविधा से लेने और देने दोनों लोगों के लिए यह सुविधा आसान होगी। - -रोगी के दवा वितरण के लिए...