कन्नौज, जून 10 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में आईसीयू, एनआईसीयू चालू करने के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई जल्द ही आईसीयू, एनआईसीयू को चालू किया जाएगा। जिससे गंभीर बीमार मरीजों का बेहतर ईलाज हो सके। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजो को बेहतर उपचार देने के लिए जहां कई नई ओ.टी तैयार करके मरीजों के गंभीर आॅपरेशन शुरू कर दिये गए है। जिससे मरीजों को कूला प्रत्या रोपड़ जैसी गंभीर सर्जरी की सुविधा भी मिल रही है। जिससे गरीब व आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को बहुत कम खर्चे में सुविधा उपलब्ध हो गई है। जबकि कूलाप्रत्या रोपड़ में दो से लेकर पांच रूपए तक का खर्चा आता है। गरीब मरीजों को अधिक सुविधाऐं देने के लिए मेडिकल कॉलेज में जल्द ही आई.सी.यू, एन.आई.सी.यू वार्ड चालू कर दिए जाएगें। प्राचार्य डा. सीपी पाल ने बताया कि पीजी सीटें आने के बाद अब मरीजों को...