सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता। धान खरीद केन्द्र पर इस साल आई स्कैनर के माध्यम से खरीद करने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन मशीनों की धीमी कार्य प्रणाली व नेटवर्क की समस्या के कारण खरीद पक्रिया प्रभावित हो रही है। केन्द्र प्रभारियों व किसानों को स्कैनिंग से निकलने वाली रोशनी से आंखो पर असर का भय सता रहा है। शासन ने इस साल धान खरीद के लिए संचालित सरकारी क्रय केन्द्रों पर आईरिस स्कैनिंग के माध्यम से खरीद करने का आदेश दिया है। थंब स्कैन के माध्यम से होने वाली खरीद पर रोक लगा दी गई है। जिससे केन्द्र प्रभारियों की आंखों की पुतली की स्कैनिंग के माध्यम से मशीन संचालित होगी। रोजाना जितने किसानों का धान खरीदा जाएगा उतनी बार आईरिस स्कैनिंग करानी होगी। शासन की ओर से लागू नई तकनीक धान खरीद में रोड़ा बन रही है। नई पद्धति कर्मचारियों व कि...