उरई, नवम्बर 13 -- उरई। जिला नेत्र अस्पताल में गुरुवार की सुबह साफ सफाई व्यवस्था से नाराज वरिष्ठ आई सर्जन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ऐसी फटकार लगाई कि उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसे आनन फानन राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में इलाज के लिए चिकित्सक को ले जाना पड़ा। वहीं जांच के बाद मेडिकल के डॉक्टरों ने सफाई कर्मी को घर ले जाकर आराम करने की सलाह दी। जिला नेत्र अस्पताल में गुरुवार की सुबह साफ सफाई को लेकर अस्पताल के एक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ ने सफाई व्यवस्था से नाराज होकर सफाई कर्मचारी को जमकर डांट फटकार दिया। फटकार से अचानक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और सफाई कर्मचारी को आनन फानन में आई सर्जन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज जालौन पहुंचे और उसे यहां भर्ती कराया। जांच के बाद सफाई कर्मचारी को यहां डॉक्टर ने घर जाने की सलाह दी। वही इस स...