देवरिया, मई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी की टीम ने सोमवार को जिले का दौरा किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने रामलीला मैदान के हॉटस्पॉट फीडरों की जांच की। स्मार्ट मीटर लगाने, बकाया वसूली सहित अन्य मामलों की जानकारी की। टीम में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अधिकारी वाराणसी से नामित अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, आकाश सचान अधिशाषी अभियंता गोरखपुर द्वितीय पूर्वांचल, हॉटस्पॉट एरिया के अंतर्गत टीम ने जांच किया। इस दौरान टीम द्वारा स्मार्ट मीटर लगने के प्रोग्रेश, हॉट स्पॉट में जांच की स्थिति, डीटी मीटर, टेलनेश यूनिट तथा फ्यूज सेट जो ट्रांसफार्मर के प्रोटेक्शन हेतु लगाए जा रहे हैं कि जांच की गई। इस दौरान टीम को बताया कि अभी तक चले विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम ने कुल 35 लो...