सीतापुर, सितम्बर 28 -- यूपी में आई लव मोहम्मद स्लोगन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला सीतापुर से सामने आया है। जहां महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में हिंदू विद्यार्थियों से आई लव मोहम्मद लिखे स्लोगन चार्ट पर बनवाए। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अभिभावक मौके पर जा पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए विद्यार्थियों व अभिभावकों के बयान दर्ज किए। महमूदाबाद के बनवीरपुर में अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी द्वारा संचालित किया जा रहा है। शनिवार को विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी के निर्देश पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय में आई लव मोहम्मद स्लोगन प्रतियोगिता चार्ट पर करवाई। बाकायदा चार्ट शिक्षकों द्वारा जांचे गए और टिप्पणी भी लिखी गईं। विद्यालय के स...