हापुड़, सितम्बर 27 -- जनपद में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद विवाद और आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसर अलर्ट मोड पर रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अफसर गश्त पर रहे। धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस टीम गश्त पर रही। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ड्रोन कैमरों से भी पुलिस की टीम ने निगरानी की। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की टीमें, क्यूआरटी, मोबाइल गाड़ी और लेपर्ड बाइकों पर तैनात पुलिस कर्मी अपने अपने क्षेत्रों में गश्त पर रहे। धार्मिक स्थलों पर नमाज के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह रही। ज...