हापुड़, अक्टूबर 3 -- जनपद में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद विवाद और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन के अफसर अलर्ट मोड पर रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अफसर पल-पल की जानकारी लेते रहे। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस टीम की कड़ी निगरानी रही। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की टीमें, क्यूआरटी, मोबाइल गाड़ी और लैपर्ड बाइकों पर तैनात पुलिस कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। धार्मिक स्थलों पर नमाज के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह रही। जनपद के सभी एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी करते हुए दिखाई दिए। थाना...