लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और लखनऊ के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय से शांति, आपसी सौहार्द और कानून का सम्मान बनाए रखने की अपील की है। मौलाना ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) से मोहब्बत ईमान का अहम हिस्सा है लेकिन इसे तहजीब और शालीनता के साथ जाहिर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ लोग सड़कों पर आई लव मोहम्मद लिखे बैनर लेकर जो प्रदर्शन कर रहे हैं, वह तरीका उचित और सभ्य नहीं है। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद से सच्ची मोहब्बत का मतलब है कि हम शांति फैलाएं, अच्छा आचरण दिखाएं, सभी धर्मों का सम्मान करें और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं। मौलाना ने कहा अल्लाह ने पैगम्बर को पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा, ह...