मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- बेवर। कस्बे में आई लव मोहम्मद के झंडे लगा दिए गए। पुलिस को खबर मिली तो पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी। पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में इन झंडों को हटवाया। लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम मीलाद का कार्यक्रम हुआ था। इसके लिए सजावट की गई थी। इसी सजावट में आई लव मोहम्मद लिखी हुई पन्निया लगा दी गईं। इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली गई। पुलिस ने बिना अनुमति कार्यक्रम करने और झंडे लगाने वालों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। रविवार की सुबह कस्बे के मोहल्ला चमनगंज में आई लव मोहम्मद लिखे हुए झंडे और पन्निया लगाए जाने की सूचना मिली तो थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि मोहल्ले के ही अनस पुत्र फैज मोहम्मद, अर्शलान पुत्र गुड्डू हाशिम ने ये पन्निया लगाई हैं। आई लव मोहम्मद को लेकर प्रदेश के कई जिलों म...