धनबाद, अक्टूबर 16 -- झरिया झरिया के भागा बाजार कोलफील्ड एकता कमेटी की ओर से भागा में मौसीने आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन गुरुवार की रात किया गया।।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबा झारखंडी के नाम से मशहूर मौलाना सिद्दीक हसन ने भागा वासियों को अपने तकरीरों से मन मोहन लिया। अपने तकरीर के जरिए झारखंड सरकार की मइया सम्मान योजना को लेकर चुटकुले सुनाए। कहा कि मइया सम्मान योजना के तहत 7500 अकाउंट में आते ही महिलाएं धनबाद के बाजारों में जाकर खरीदारी करना शुरू कर दी हैं। झारखंडी बाबा ने बताया कि इन दिनों आई लव मोहम्मद को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। हिंदुस्तान के कई जगहों पर आई लव मोहम्मद को लेकर जुलूस निकाला जा रहा है। झारखंडी बाबा ने कहा कि आई लव मोहम्मद लिखने से या जुलूस में शामिल होने से नबी से प्यार नहीं होता है। आई लव मोहम्मद लिखना है तो अपने दिल...